आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
खुद को इतना जिद्दी बनालो की
मुश्किलें खुद शर्मिंदा हो जाएँ !!
“क़ामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीज होती है ,
एक साइलेंस और दूसरा स्माइल।”
पिता से संघर्ष सीखो, माता से संस्कार !
बाकी सब कुछ दुनिया तो सिखा ही देगी !!
अगर जीवन में कुछ पाना है
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही
दूरी तय करनी पड़ेगी
हमें अपने ऊपर विस्वास करना आना चाहिए
दुसरो पर विस्वास करने से सिर्फ
धोखा ही मिलता हैं!
तुम्हे बड़ा नही होना हैं
तुम्हे अपने सपनों को बड़ा करना हैं,
एक दिन तुम खुद बड़े हो जाओगे!
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं