तुम्हें लगता होगा न .. कि कितना बुरा हूं मैं ..
लगने की बात है … मुझे तो खुदा लगे थे तुम ..
तुम्हें लगता होगा न .. कि कितना बुरा हूं मैं ..
लगने की बात है … मुझे तो खुदा लगे थे तुम ..
ऐ मेरे पाँव के छालो… जरा लहू उगलो,
सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेंगे।
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
कुछ लोगो को मेरी याद तब आती है,
जब चमत्कार वाले मैसेज को भेजने के लिए
11 लोग नही मिलते है..!
आँधियो से कह दो की औकात में रहें,
इस हफ्ते में तीसरी बनियान गायब हुई है।
कल नेट खत्म हुआ तो पता चला
घर में दो दिन से मौसी आई हुई है!
घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है
और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
“जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है”