सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा
हम तुम पर छोड़ देंगे।
Happy Hug Day
सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा
हम तुम पर छोड़ देंगे।
Happy Hug Day
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..
“पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो दिल पर
राज हमेशा उसी का रहता है।”
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
“ना जाने इतनी मुहब्बत
कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी
खातिर मुझसे रूठ जाता है”
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…
इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो भी माँग लेते तो क्या बात होती !
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है,
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम,
और एक वो है, जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है.
काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर,
मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते…
जो इश्क़ तकलीफ न दे वो इश्क़ कैसा,
और जो इश्क़ में तकलीफ न सहे वो आशिक़ कैसा |