इज्जत दोगे तो इज़्ज़त पाओगे,
अकड दिखाओगे तो
मेरा कुछ नही उखाड पाओगे
इज्जत दोगे तो इज़्ज़त पाओगे,
अकड दिखाओगे तो
मेरा कुछ नही उखाड पाओगे
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।
अंजाम की परवाह होती तो
हम मोहब्बत करना छोड़ देते
मोहब्बत में तो जिद्द होती है
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते।
हर कहानी का एक #King होता है,
और हर #King की एक कहानी !!
हमारा स्टेटस तो कॉपी कर लोगे साहब,
पर ये ATTITUDE अकड़ स्टाइल ये कहा
से लाओगे जो बस हमारी रगो मैं दोड़ती हैं..
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है
लोग कहते हैं कि सुधर जाओ वरना ज़िंदगी रूठ जायेगी. हम कहते है,
ज़िंदगी तो वैसे भी रूठी है पर हम सुधर गए तो हमारी पहचान रूठ जायेगी
मेरे जो दोस्त है उनके लिए मैं ताक़त हूँ,
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए…
मैं बहुत बड़ा आफत हूँ..!