यह जमाना जलता है
हमसे, हम और जलाएंगे
हमारे पहले भी दुश्मन थे
हम और बनाएंगे
यह जमाना जलता है
हमसे, हम और जलाएंगे
हमारे पहले भी दुश्मन थे
हम और बनाएंगे
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
शहीदों का सपना जब सच हुआ
हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ
आओ सलाम करें इन वीरों को
जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नही
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे
आज जब तिरंगा देखा मैंने
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने
मुझे वतन की खुशबू सताने लगी
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है।
कोशिश तो बहुत करता हूँ,
लेकिन किसी से अब तुम्हारे
जैसी मोहब्बत नही होती।
क्या कीमत अदा करू,
जो तूने बदहाल किया है
तूने जिस्म जला कर मेरा,
मेरी रूह का श्रृंगार किया है
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योहार..
हैप्पी मकर संक्रांति