Tujhme baat he kuch aise hai,
Dil na diya tumhe to jaan
chali jaayegi.
Tujhme baat he kuch aise hai,
Dil na diya tumhe to jaan
chali jaayegi.
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है।
कोशिश तो बहुत करता हूँ,
लेकिन किसी से अब तुम्हारे
जैसी मोहब्बत नही होती।
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..
“जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है”
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
“पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो दिल पर
राज हमेशा उसी का रहता है।”
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।