सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा
हम तुम पर छोड़ देंगे।
Happy Hug Day
सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा
हम तुम पर छोड़ देंगे।
Happy Hug Day
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो
मोहब्बत का…
कभी खुद से भी पूछा है
इतनी खूबसूरत क्यूँ हो!
वो कागज़ का टुकड़ा आज भी
फूलों की तरह महकता है …
जिस पर उन्होने लिखा
था हमें तुमसे मोहब्बत है!
“पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो दिल पर
राज हमेशा उसी का रहता है।”
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी,
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है।
कौन कहता है नफ़रतों में दर्द है मोहसिन,
कुछ मोहब्बतें भी बड़ी दर्द नाक होती है।
“ना जाने इतनी मुहब्बत
कहां से आई है उसके लिये,
कि मेरा दिल भी उसकी
खातिर मुझसे रूठ जाता है”
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…
मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता