आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है!

आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है,
मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है!
छोटी सी बात ने दोस्त को दुश्मन बना दिया …
जब मैंने बल्ब 💡 की जगह पंखा चला दिया
एक लड़की के आगे उसकी सहेली की तारीफ़ करना….
Petrol Pump पर सिगरेट पीने के बराबर है
आँधियो से कह दो की औकात में रहें,
इस हफ्ते में तीसरी बनियान गायब हुई है।
घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है
और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में
बिस्किट बनाने वाली कम्पनियों से एक निवेदन है की
पैकेट पर लिख दिया करेगी बिस्किट चाय में
कितने गोते बर्दास्त कर सकता है
भले ही दूध, सब्जी, पेट्रोल के भाव बड़ा दो
लेकिन अगर Passing Marks………
33 से 34 भी हो गए तो दंगे हो जायेंगे दंगे
एक दिन आर्यभट्ट मेरी गर्लफ्रैंड गिन रहा था
तब उसने शून्य की खोज करी थी
लड़का- तुम लड़कियां इतनी खूबसूरत 💃 क्यों होती हो,
लड़की- क्योंकि हमे ऊपर बाले ने अपने हाथों से बनाया है,
लड़का- कह तो ऐसे रही है जैसे हमे ठेके के मजदूरों से बनबाया है।
जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो
वो तो घायलों को लेकर जाती है
और तुम घायल कर के जाती हो.