आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हैप्पी होली
खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली
सिर्फ एक बार गले लग कर,
मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा
हम तुम पर छोड़ देंगे।
Happy Hug Day
दिल ही दिल में हम उनसे प्यार करते हैं,
आज इस प्रपोज डे पर
अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं.
Tujhme baat he kuch aise hai,
Dil na diya tumhe to jaan
chali jaayegi.
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो
मोहब्बत का…
कभी खुद से भी पूछा है
इतनी खूबसूरत क्यूँ हो!
वो कागज़ का टुकड़ा आज भी
फूलों की तरह महकता है …
जिस पर उन्होने लिखा
था हमें तुमसे मोहब्बत है!